Neem Karoli Baba Aur Rog Mukti Vaidik Mantra प्रिय भक्तों आज हम आप सभी को ऐसे मंत्र के बारे में बताएंगे जिसका उच्चारण करके आप सभी रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। हम सभी के जीवन में अनेकों अनेक रोग कभी न कभी आ ही जाते हैं जिनकी वजह से हम सभी का जीवन हस्त व्यस्त हो जाता है। परम पूज्य श्री नीम करोली बाबा की कृपा से और हनुमान जी के आशीर्वाद से हम सभी को बाबा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ और बाबा जी के सानिध्य में रहकर हम सभी ने राम नाम रूपी मंत्र को जाना जिसके उच्चारण मात्र से हम सभी को प्रभु श्री राम के साथ-साथ हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। बाबा जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हम सभी अपने जीवन की मोह माया से मुक्ति पा सकते हैं। यूं तो जब तक जीवन है तब तक माया से मुक्ति पाना संभव नहीं हो पता परंतु गृहस्थ जीवन में रहकर भी एक सन्यासी का जीवन जीना सहज हो सकता है यदि हम ईश्वर में अपने मन को रमाने का प्रयास करें और अपने कर्म पर ध्यान दे क्योंकि गीता में भी भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि कर्म ही प्रधान है। यदि हम बिना किसी लोभ के, बिना किसी आशा के, बिना ये सोचे कि यह पुण्य है या पाप केवल ...
प्रिय भक्तो आज की कहानी से आप जानेंगे की किस तरह स्टीव जॉब्स का भारत आगमन हुवा और उनको किस प्रकार नीम करोली बाबा की कृपा प्राप्त हुवी। स्टीव जॉब्स और नीम करोली बाबा 1974 में, स्टीव जॉब्स और उनके मित्र डैनियल कोट्टके ने हिंदू धर्म और भारतीय आध्यात्मिकता का अध्ययन करने के लिए भारत की यात्रा की। उन्होंने नीम करोली बाबा से मिलने की योजना बनाई, लेकिन पिछले सितंबर में बाबा समाधी ले चुके थे। जॉब्स भारत में अपने अनुभवों से, विशेषकर नीम करोली बाबा के आश्रम में अपने निवास से वे बहुत प्रभावित थे। श्री कैंची धाम आश्रम में अपने निवास के दौरान उनको बाबा की दिव्या शक्तियों से आध्यात्मिक प्रेरणा मिली जिसके पश्चात ही उनके मन में एप्पल को शुरू करने का विचार आया। जॉब्स ने प्रसिद्ध अमेरिकी मनोवैज्ञानिक राम दास की पुस्तक बी हियर नाउ पढ़ी, जो बाद में नीम करोली बाबा के शिष्य बन गए। पुस्तक में, राम दास ने बताया कि कैसे नीम करोली बाबा से उनकी मुलाकात ने उनके जीवन को बदल दिया। जॉब्स ने उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में कैंची आश्रम का दौरा किया। यह बाबा नीम करोली का आश्रम है, ज...