श्री नीम करोली बाबा के वचन | Neem Karoli Baba Quotes Studio

प्रिय भक्तों आप सभी पर परम पूज्य श्री नीम करोली बाबा की कृपा निरंतर यूं ही बरसती रहे। आज के इस लेख में हम आपको महाराज जी के द्वारा बताए गए उन वचनो को आपके सामने प्रदर्शित करेंगे जिनको सुनकर, समझ कर और जिनको अपने जीवन में उतारकर हम सब प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। आप सभी से मेरा आग्रह है कि बाबा जी को अपने हृदय में धारण करके उनके द्वारा कहे गए इन वचनो का पालन करते हुए अपने जीवन का निर्वाह करें। 
Neem Karoli Baba Quotes Studio- Shri Kainchi Dham

Comments