Neem Karoli Baba Aur Rog Mukti Vaidik Mantra प्रिय भक्तों आज हम आप सभी को ऐसे मंत्र के बारे में बताएंगे जिसका उच्चारण करके आप सभी रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। हम सभी के जीवन में अनेकों अनेक रोग कभी न कभी आ ही जाते हैं जिनकी वजह से हम सभी का जीवन हस्त व्यस्त हो जाता है। परम पूज्य श्री नीम करोली बाबा की कृपा से और हनुमान जी के आशीर्वाद से हम सभी को बाबा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ और बाबा जी के सानिध्य में रहकर हम सभी ने राम नाम रूपी मंत्र को जाना जिसके उच्चारण मात्र से हम सभी को प्रभु श्री राम के साथ-साथ हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। बाबा जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हम सभी अपने जीवन की मोह माया से मुक्ति पा सकते हैं। यूं तो जब तक जीवन है तब तक माया से मुक्ति पाना संभव नहीं हो पता परंतु गृहस्थ जीवन में रहकर भी एक सन्यासी का जीवन जीना सहज हो सकता है यदि हम ईश्वर में अपने मन को रमाने का प्रयास करें और अपने कर्म पर ध्यान दे क्योंकि गीता में भी भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि कर्म ही प्रधान है। यदि हम बिना किसी लोभ के, बिना किसी आशा के, बिना ये सोचे कि यह पुण्य है या पाप केवल ...
श्री कैंची धाम में परम पूज्य नीम करोली बाबा जी के निवास के समय उनके सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में असंख्य भक्त बन गए और उनके उपदेशों का अनुसरण करते हुए उनसभी ने परम तत्व को प्राप्त किया। बहुत से भटके हुए भक्तों को बाबा की शरण में आ कर सद्मार्ग दिखाई पड़ा।
नीम करोली बाबा की सेवा का अवसर
बहुत सारे भक्त उनकेअनुयाई बन गए और कुछ उनके आशीर्वाद का सहारा ले अपने कर्म को करते हुवे प्रगति के पथ पर अग्रसर हुवे परंतु आज हम आप सभी यह बताने जा रहे हैं कि उनके भक्त सिर्फ उनसे लेना ही नहीं चाहते थे बल्कि बाबा की करुणामय दृष्टि को पाने के लिए प्रत्येक भक्त में इच्छा होती थी कि वह किसी भी रूप में बाबा की सेवा कर सके। बाबा ने सदैव सिर्फ यही कहा कि राम नाम रूपी मंत्र का निरंतर जाप करते रहो। यही मेरी सच्ची सेवा है। फिर भी उनके भक्तो में बाबा की सेवा के प्रति उत्सुकता सदैव बनी ही रहती थी। बाबा के प्रत्येक भक्त स्वयं इस बात की प्रतीक्षा करते थे कि बाबा उन्हें किसी कार्य के संबंध में कोई आदेश दे और वे सभी बाबा की प्रसन्नता के लिए उस कार्य को कर सकें।
जब भी बाबा एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते तो भक्तजन अपनी अपनी ओर से सेवा में उधत हो जाते । कोई उनकी ग़ाडी में पैट्रोल भरवाता तो कोई उनके साथ के भक्तों के लिये प्रथम श्रेणी के टिकट ख़रीदता । एक बार इलहाबाद के एक भक्त के मन में यही चाह पैदा हूई । जब बाबा इलहाबाद जाने के लिये उधत हूये तो वो इलाहबादी भक्त टिकटों के लिये रूपये जेब में रखकर उनके पीछे पीछे चलते रहे और संकोचवश पूछ नहीं पा रहे थे कि टिकट मैं ले आयूँ । अचानक बाबा उनकी ओर मुड़कर बोले," जेब में नोट लिये फिर रहा है , टिकट क्यों नहीं लाता ।"
वो इलाहबादी भक्त हैरान होकर ख़ुशी से टिकट लेने भागे और सोच रहे बाबा तो अन्तर्यामी है , सब मन की जान लेते है । इस घटना से ये विदित होता है की बाबा सर्वयापी है , बाबा अन्तर्यामी है। उनसे कुछ नहीं छिपा है। इस कलयुग में बाबा साक्षात् भगवान् के जीवंत अवतार के रूप में प्रकट हुवे और आज तक अपनी समाधी के उपरान्त भी नीम करोली बाबा की कृपा सभी भक्तो पर निरंतर बरस रही है।
वो इलाहबादी भक्त हैरान होकर ख़ुशी से टिकट लेने भागे और सोच रहे बाबा तो अन्तर्यामी है , सब मन की जान लेते है । इस घटना से ये विदित होता है की बाबा सर्वयापी है , बाबा अन्तर्यामी है। उनसे कुछ नहीं छिपा है। इस कलयुग में बाबा साक्षात् भगवान् के जीवंत अवतार के रूप में प्रकट हुवे और आज तक अपनी समाधी के उपरान्त भी नीम करोली बाबा की कृपा सभी भक्तो पर निरंतर बरस रही है।
आलौकिक यथार्थ
सारांश:
आज की कथा से हम यह समझ सकते हैं कि बाबा की कृपा का कोई अंत नहीं है। बाबा अंतर्यामी थे। यही कारण है कि अपने भक्तों के मन की इच्छाओं को जानकर उसके अनुरूप ही बाबा अपने आदेश, अपने कार्य किया करते थे। जो भी भक्त उनके करीब आते चले जाते थे, बाबा उनके हृदय की हर इच्छा को पूरी कर उनपर अपनी करुणा बरसाने लगते थे। एक सच्चे संत की यही निशानी होती है कि वह अपने भक्तों में समा जाता है और उनके हृदय में नित्य निवास करने लगता है।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in a comment box.