Hanuman Ji Bhajan: Jai Tu Banar Hai Raghuvar Ko Das

Divya Hanuman Bhajan 

हम सभी ने श्री हनुमान जी महाराज के आनेको भजन सुने हैं पर आज हम जिस भजन को आप सबके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं यह अपने आप में एक अनोखा भजन है जो आपको कहीं पर भी प्राप्त नहीं होगा। इस भजन के प्रत्येक शब्द में वह प्रेम और करुणा है जिसमें आप एक भक्त द्वारा हनुमान जी से की गई पुकार को सुन सकते है।

Jai Tu Banar Hai Raghuvar Ko Das

जय तू बानर है रघुबर को दास, बरनन कर हरि के रूप को रे हनुमान
लाजै माता मदन रती सत कोटि, निरख्यौ री हरि केरू‌पने हे मेरी माय ।
जै तूं वानर है रघुबर को दास, वरनन कर हरि के रंगको रे हनुमान ।
स्वामी माता साँवल उज्वल रंग, छबि हरित मणी ज्यूँ सोहणी रे मेरी माय ।
जै तूं वानर है रघुवर को दास, बरनन कर हरिको भेषको रे हनुमान ।
स्वामी माता धरिया मुनिवर भेष, धरती रो भार उतारसी रे मेरी माय ।
जै तू बानर है रघुबर को दास, बरनन कर हरिको बंसको रे हनुमान ।
स्वामी माता रघुकुल दशरथ लाल, उजियाला सूरज वंशका रे मेरी माय । 
जै तू बानर है रघुबर को दास,
बरनन कर प्रभू ‌के सीलको रे हनु‌मान ।।
आवें माता इन्द्र अप्सरा कोटि, 
कबहूँ मन बाको ना डिगे ए मेरी माय ।
 जै तूं बानर है रघुबर को दास,
वरनन कर हरिके बल को रे हनुमान ।।
होवै माता प्रभू‌की टेडी भौंए, 
थरथर तिरत्लोळी काँपती ऐ मेरी माय।
जै तू बानर है रघुबर को दास, 
कुण रहवे प्रभू के साथ में रे हनुमान ।।
सँग में माता रहवे लछमन वीर, 
छोटा भाई रघुवीर का ऐ मेरी माय ।
जे तू बानर है रघुबर को दास, 
बरनन कर प्रभुके भावको रे हनुमान ।।
स्वामी माता कर कर थाने याद,
छिन छिन मए व्याकुल हो रया ऐ मेरी माय ।
जै तूं बानर है रघुबरको दास, 
कुण जस गावे रघुबीर को रे हनुमान । ।
जस तो माता गावे चारों वेद, 
ब्रह्मा शिव पार न पा सके ऐ मेरीमाय ।

Comments