Neem Karoli Baba Aur Rog Mukti Vaidik Mantra प्रिय भक्तों आज हम आप सभी को ऐसे मंत्र के बारे में बताएंगे जिसका उच्चारण करके आप सभी रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। हम सभी के जीवन में अनेकों अनेक रोग कभी न कभी आ ही जाते हैं जिनकी वजह से हम सभी का जीवन हस्त व्यस्त हो जाता है। परम पूज्य श्री नीम करोली बाबा की कृपा से और हनुमान जी के आशीर्वाद से हम सभी को बाबा जी का सानिध्य प्राप्त हुआ और बाबा जी के सानिध्य में रहकर हम सभी ने राम नाम रूपी मंत्र को जाना जिसके उच्चारण मात्र से हम सभी को प्रभु श्री राम के साथ-साथ हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। बाबा जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हम सभी अपने जीवन की मोह माया से मुक्ति पा सकते हैं। यूं तो जब तक जीवन है तब तक माया से मुक्ति पाना संभव नहीं हो पता परंतु गृहस्थ जीवन में रहकर भी एक सन्यासी का जीवन जीना सहज हो सकता है यदि हम ईश्वर में अपने मन को रमाने का प्रयास करें और अपने कर्म पर ध्यान दे क्योंकि गीता में भी भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि कर्म ही प्रधान है। यदि हम बिना किसी लोभ के, बिना किसी आशा के, बिना ये सोचे कि यह पुण्य है या पाप केवल ...
कैंची धाम के भगवन - श्री कैंची धाम
श्री कैंची धाम में ऐसा क्या था की आज सारी दुनिया श्री कैंची धाम की ओर आकर्षित हो रही है। होने को तो वो सिर्फ एक हनुमान मंदिर ही था पर उसका इतना प्रभाव कैसे हुवा की दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति भी श्री कैंची धाम के कायल हो गए। आज इस अद्भुत सत्य को जानिये की श्री कैंची धाम अपने दिव्य हनुमान मंदिर के साथ अपने दिव्य अवतार , हनुमत स्वरुप परम पूज्य नीम करोली बाबा के लिए जाना जाता है।
पूज्य नीम करोली बाबा भक्तवत्सल ,परम कृपालु और करुणा से ओत प्रोत महान संत थे । उनके हृदय में सम्पूर्ण मानव जाति ही नहीं अपितु संसार के प्रत्येक प्राणी के लिए अपार प्रेम निहित था।
आज हम आपको एक जीवंत प्रमाण देने जा रहे है जब बाबा स्वयं विद्यालय जा पहुंचे एक भक्त की लड़की की फीस जमा करने। टीटागढ़ पेपर कम्पनी के मैनेजर के सहायक श्री एम.बी.लाल नीम करोली बाबा के बड़े भक्त थे। बाबाजी उन्हें रमेश नाम से पुकारते थे । एक बार बाबाजी के कानपुर आगमन पर वह जानकारी मिलते ही सब कार्य छोड़ कर तत्काल कानपुर जा पहुंचे । लगातार 6 दिन कानपुर रहने के दौरान श्री रमेश लगातार इस चिंता में डूबे रहे कि उन्हें टीटागढ़ में ही लोरेटो कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली अपनी लड़की डौली की फीस जमा करनी थी। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली डौली की फीस जमा करने की अन्तिम तिथि भी निकल चुकी थी।
पूज्य नीम करोली बाबा भक्तवत्सल ,परम कृपालु और करुणा से ओत प्रोत महान संत थे । उनके हृदय में सम्पूर्ण मानव जाति ही नहीं अपितु संसार के प्रत्येक प्राणी के लिए अपार प्रेम निहित था।
आज हम आपको एक जीवंत प्रमाण देने जा रहे है जब बाबा स्वयं विद्यालय जा पहुंचे एक भक्त की लड़की की फीस जमा करने। टीटागढ़ पेपर कम्पनी के मैनेजर के सहायक श्री एम.बी.लाल नीम करोली बाबा के बड़े भक्त थे। बाबाजी उन्हें रमेश नाम से पुकारते थे । एक बार बाबाजी के कानपुर आगमन पर वह जानकारी मिलते ही सब कार्य छोड़ कर तत्काल कानपुर जा पहुंचे । लगातार 6 दिन कानपुर रहने के दौरान श्री रमेश लगातार इस चिंता में डूबे रहे कि उन्हें टीटागढ़ में ही लोरेटो कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली अपनी लड़की डौली की फीस जमा करनी थी। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली डौली की फीस जमा करने की अन्तिम तिथि भी निकल चुकी थी।
श्री रमेश 6 दिन बाद जब डौली के स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने बताया कि एक मोटा व बूढ़ा व्यक्ति डौली की फीस चार दिन पहले ही जमा कर गया था। यह जानकारी मिलते ही श्री रमेश की आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली और वे महाराज जी की कृपा से भाव विभोर हो गए। ऐसे परम कृपळु थे श्री कैंची धाम के भगवान्।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in a comment box.